Anant TV Live

“अगले चुनाव में हम किसके साथ जाएंगे इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी।”

 | 
asf

पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि वो अन्य पार्टियों के साथ गठवंबधन करके मैदान में उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा, “हम औरंगाबाद और अन्य सीटों से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और हम कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन करने के बारे में भी विचार करेंगे।”

हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आगामी चुनाव में वो किन पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “अगले चुनाव में हम किसके साथ जाएंगे इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी।”

जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर कसा तंज

हाल ही में हरियाणा के भिवानी में हुए जुनैद और नासिर के हत्या को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “कुछ मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राजस्थान सरकार देश भर में भारत जोड़ो में शामिल हो सकती है, शाही शादी अलवर में हो सकती है लेकिन उस जगह पर नहीं जा सकती जहां जुनैद और नासिर मारे गए थे।”

ओवैसी ने कहा कि गौ हत्या के नाम पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। ओवैसी ने कहा कि नासिर जुनैद को राजस्थान से किडनेप करके हरियाणा ले जाया गया। उन्होंने कहा कि गौरक्षक आतंक फैलाते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like