Anant TV Live

अहमदाबाद – यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

 | 

 भोपाल
मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य के लिए नाल इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन मार्ग परिवर्तित, शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
मार्ग परिवर्तित ट्रेन

ट्रेन 14805 यशवंतपुर – बाड़मेर एक्सप्रेस 29 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल – बल्लारि – हुबली – मिरज – पुणे के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।

ट्रेन 22689 अहमदाबाद – यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सूरत – भुसावल – पुणे – मिरज – हुबली के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।

ट्रेन 16588 बीकानेर – यशवंतपुर एक्सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया 30 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे – मिरज – हुबली के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।

ट्रेन 09627 अजमेर – सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे – मिरज – कुर्डुवाडी के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।

ट्रेन 09628 सोलापुर – अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस 01 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कुर्डुवाडी – मिरज – पुणे के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
शार्ट टर्मिनेट ट्रेन

ट्रेन 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 29 जुलाई से 31 जुलाई तक पुणे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस 30 जुलाई से 01 अगस्त तक पुणे स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like