#खुशियों_की_दास्तां मेरी दिली इच्छा है शिवराज भैया को राखी बाँधू
Aug 28, 2023, 21:02 IST
| 
मैं सुदूर गाँव कछौआ में रहती हूँ। मेरा दिल चाहता है कि मैं भैया शिवराज की कलाई में राखी बाँधू। दूरी अधिक होने से मैं राखी बांधने नहीं पहुँच पा रही हूँ, पर दिल से अपने बड़े भैया शिवराज को बार-बार नमन और नमस्कार करती हूँ।
यह कहना है ग्वालियर जिले के ग्राम कछौआ की निवासी श्रीमती रामकली का । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सावन के पवित्र महीने में प्रदेश भर की बहनाओं के हित में की गईं तमाम घोषणाओं से रामकली गदगद है। वे मुख्यमंत्री श्री चौहान को दुआएँ देते थक नहीं रहीं हैं।