Anant TV Live

घर बैठे ऑनलाइन बुक करें पूरी ट्रेन या कोच

नई दिल्ली जरूरत बारात ले जाने की हो, तीर्थ यात्रा पर जाने की या फिर किसी खास मौके पर पूरे परिवार और दोस्तों संग सफर करने की ऐसे में एक-दो…
 | 

घर बैठे ऑनलाइन बुक करें पूरी ट्रेन या कोच

नई दिल्ली

जरूरत बारात ले जाने की हो, तीर्थ यात्रा पर जाने की या फिर किसी खास मौके पर पूरे परिवार और दोस्तों संग सफर करने की ऐसे में एक-दो सीट नहीं बल्कि पूरा कोच या पूरी ट्रेन भी बुक करवानी पड़ती है। हालांकि बहुत कम ही लोग जानते हैं कि ट्रेन के कोच या पूरी ट्रेन को कैसे बुक करवाया जाता है। जी हां, रेलवे की एक खास सुविधा के तहत अब आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से ट्रेन का पूरा डिब्बा या पूरी ट्रेन रिजर्व कर सकते हैं। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं जो भीड़भाड़ से दूर, अपनों के साथ एक आरामदायक और निजी सफर का अनुभव चाहते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे पूरी की पूरी ट्रेन या एक कोच बुक करवा सकते हैं।

कहां और कैसे करें बुकिंग
ट्रेन के किसी कोच या पूरी ट्रेन को बुक कराने का काम IRCTC पर उस तरह से नहीं होता जिस तरह से आप एक नॉर्मल टिकट बुक कराते हैं। इसके लिए रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट पर ही एक खास सेक्शन बनाया है। ट्रेन कोच या पूरी ट्रेन को बुक करने के लिए www.ftr.irctc.co.in पर जाकर आपको “Full Tariff Rate” के तहत बुकिंग करनी होगी। यह बड़ी संख्या में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ओर से पेश की गई सुविधा है। यहां जाकर आप पूरी ट्रेन या सिर्फ एक या कई कोच बुक कर सकते हैं।

बुकिंग के लिए जरूरी डिटेल्स
बुकिंग करते समय आपको कुछ जरूरी डिटेल्स तैयार रखनी चाहिए। इन डिटेल्स में आपको बताना होगा कि कहां से कहां तक की यात्रा करनी है, कितने और कौन से कोच आपको चाहिए जैसे कि स्लीपर, एसी आदि, कितने दिन के टूर के लिए आप बुकिंग करवा रहे हैं और कितने यात्रियों के लिए बुकिंग की जा रही है। इन सभी जानकारियों के आधार पर आपको एक अनुमानित किराया दिखाया जाएगा। बुकिंग कराने से पहले ही ये तमाम जानकारियां तैयार रखें ताकि आपकी बुकिंग तेजी से पूरी हो सके।

बुकिंग का अमाउंट
पूरी ट्रेन या कोच बुक करवाते समय आपको बताई गई अमाउंट का एडवांस में पेमेंट करना होगा। इस अमाउंट का 100% आपको एक साथ देना होगा। इसके साथ ही आपको एक सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करवाना होगा। यह सिक्योरिटी डिपॉजिट आपकी यात्रा के बाद आपको लौटा दिया जाता है।

कुछ ध्यान रखने वाली बातें
किसी ट्रेन या कोच को बुक करवाते समय यह याद रखना जरूरी है कि बुकिंग कम से कम 30 दिन पहले की जानी चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि तुरंत किसी ट्रेन या कोच की बुकिंग करवा पाएं, तो ऐसा नहीं हो सकता। आपको कम से कम 30 दिन का समय एडवांस में लेकर चलना होगा। कोच को कम से कम 1 दिन के लिए बुक कराना होगा। साथ ही सभी यात्रियों की लिस्ट और उनके पहचान पत्र रेलवे को देने होंगे। यह प्रक्रिया भी बुकिंग कराने के लिए बैठने से पहले ही पूरी कर लेनी चाहिए ताकि आपका काम तेजी से हो सके। इस सुविधा का इस्तेमाल कर आप भीड़ से दूर रहते हुए सुविधाजनक तरीके से अपने पूरे ग्रुप के साथ सफर कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like