Anant TV Live

मध्यप्रदेश की बास्केट बॉल टीम में शहडोल के 06 खिलाडी चयनित ​​​​​​​

राजेश पटेल शहडोल 
 | 
asdadad


शहडोल -  67वीं राष्ट्रीय शालेय आयु वर्ग 14 वर्ष बालक एवं 17 वर्ष बालिका बास्केट बाल प्रतियोगिता राजनॉद गांव छ0ग0 में 4 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2023 तक आयोजित होनी है। इसमें भाग लेने वाले मध्यप्रदेश शालेय दल का प्री-नेशनल कोचिंग कैम्प 28 दिसम्बर  से 2 जनवरी 2024 तक जिला शहडोल में आयोजित होगा।
शहडोल संभाग शिक्षा विभाग लोक शिक्षक संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्ष बालक एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में 06 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।  जिसमें 14 वर्ष बालक में, सक्षम गुप्ता, पिता सूर्यभान गुप्ता, महर्षि विद्यालय शहडोल,, हर्ष चक्रवती पिता संजय कुमार चक्रवर्ती महर्षि विद्यालय शहडोल तथा 17 वर्ष बालिका में मध्यप्रदेश की बास्केट टीम में पहले स्थान में कु. सृष्टि गुप्ता पिता अमर गुप्ता गुड्स शेफर्ड कॉन्वेन्ट स्कूल शहडोल, दूसरे स्थान में कु. दिशी त्रिपाठी पिता संदीप त्रिपाठी गुड्स शेफर्ड कॉन्वेन्ट स्कूल शहडोल, चौंथे स्थान में कु. जिया खान पिता अमजद खान सेन्ट एलॉयसिस स्कूल शहडोल, पांचवे स्थान में कु. खुशी त्रिपाठी पिता संदीप त्रिपाठी गुड्स शेफर्ड कॉन्वेन्ट स्कूल शहडोल, इस टीम के कोच के0के0 श्रीवास्तव के नाम शामिल है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like