कांग्रेस को एक के बाद एक लग रहे झटके, दमोह और कटनी के डेढ़ सौ नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
Mar 29, 2024, 13:28 IST
|
भोपाल । लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस संगठन को झटके पर झटके दिए जा रही है। शुक्रवार को दमोह और कटनी के डेढ़ सौ नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, न्यू ज्वॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों में कटनी बोहरीबन्द की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, जनपद अध्यक्ष बोहरीबन्द लाल कमल बंसल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,पूर्व जनपद अध्यक्ष बोहरीबन्द शंकर महतो,सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बिलहरी शिवप्रसाद समेत अन्य नेता शामिल है।