कोठी के आयुष्मान शिविर में 1749 रोगियों ने लिया लाभ
सतना 10 सितम्बर 2023/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में आयुष्मान भव के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1749 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के आयुष्मान मेले में जिला चिकित्सालय के विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित होकर सेवायें प्रदान की। आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर में 341 व्यक्तियों की आभा आईडी बनाई गई और 210 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस मौके पर स्त्री रोग से संबंधित 112, असंचारी रोग स्क्रीनिंग 265, हृदय रोग संबंधी 54, अस्थिरोग संबंधी 38, मेडिसिन के 348, मानसिक स्वास्थ्य के 32, दंत रोग के 78, ईएनटी के 92, नेत्र रोग संबंधी 146, त्वचा रोग संबंधी 69, लेप्रोसी 29, पैथोलॉजी जांच के 622 मरीजों ने लाभ उठाया। आयुर्वेद चिकित्सा से 124 लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय विधायक रैगांव कल्पना वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सुखवंती, जिला पंचायत सदस्य सुभाषचंद्र बुनकर, मंडल अध्यक्ष यशवंत पाण्डेय, राजेश नामदेव मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्का माहुले, नोडल और जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. आरएस त्रिपाठी, डॉ. आरकेएसके विवेक त्रिपाठी, प्रवीण तिवारी, डॉ. ए द्विवेदी, बीपीएम रवीन्द्र साकेत, बीसीएम जया सिंह गहरवार भी उपस्थित रहे। मेले का निरीक्षण सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने भी किया।