Anant TV Live

नरेला विधानसभा की ओर से 21 चाँदी की राम शिलाएँ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट को भेंट की जायेंगी।

 | 
sd

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत एकतापुरी दशहरा मैदान से छींद धाम दर्शन यात्रा की 10 बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस यात्रा के जरिये नरेला विधानसभा की 400 से अधिक महिलाएँ छींद धाम में हनुमान जी के दर्शन करेंगी। यात्रा के दौरान महिलाओं के भोजन की व्यवस्था बरेली में पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग द्वारा स्थापित सेवालय (वृद्धाश्रम) में की गई है।

यात्रा के शुभारंभ पर मंत्री श्री सारंग ने बताया कि एकतापुरी में पिछले दिनों भागवत कथा के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने छींद धाम दर्शन कराने की इच्छा व्यक्त की थी। उनकी इच्छापूर्ति के लिये षटतिला एकादशी पर दस बसों से 400 महिलाओं को छींद धाम दर्शन के लिये भेजा गया है।

फरवरी-मार्च में नरेला में शुरू होगी राम शिला यात्रा

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम लला के भव्य मंदिर निर्माण में नरेला विधानसभा के प्रत्येक नागरिक का योगदान सुनिश्चित हो सके, इस उद्देश्य के साथ नरेला विधानसभा की ओर से 21 चाँदी की राम शिलाएँ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट को भेंट की जायेंगी। इस पुनीत कार्य में सभी नरेलावासी सहभागी बनें, इसके लिये क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में राम शिला पूजन यात्रा निकाली जायेगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like