देश में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना वायरस के 2,487 नए केस, एक दिन में 12% की गिरावट
Sun, 15 May 2022

(Coronavirus) के 2,487 नए मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) ने दी है.
देश में इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.59 फीसदी है. मंत्रालय के बयान के अनुसार, संक्रमण से रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,25,76,815 हो गई है. नए मामले एक दिन पहले सामने 2,858 मामलों से 12 फीसदी कम हैं. इससे पता चलता है कि मामलों में कमी आ रही है. इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि इस दौरान 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.