Anant TV Live

25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन

 | 
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन

देवरी। भारत निर्वाचन आयोग के महात्योहार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ।भारत निर्वाचन आयोग का 13 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय माध्यमिक शाला भवन छीर में, मतदान केंद्र क्रमांक 214 एवं 215-छीर में मनाया गया । बूथ लेवल अधिकारी प्रमोद कुमार चौबे ने मतदाताओं का, भारत निर्वाचन आयोग, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के एक अभिन्न और मूल्यवान सदस्यों के रूप में स्वागत किया और कहा मतदान का अधिकार विशेषाधिकार देता है एवं उत्तरदायी भी बनाता है। भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, समावेशी, पारदर्शी और नैतिक चुनावों के लिए प्रतिबंध है। इस अवसर पर मतदाताओं द्वारा शपथ ली गई-
             हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
        उपस्थित सदस्यों में श्रीमती रश्मि गुप्ता, मधुरश्मि प्यासी, मृदुला पचौरी, नीता लोधी, प्रदीप सेतिया, अनिल कुमार तिवारी, अंशुल पटेल, दीपेश राजपूत और सीएम राइस स्कूल देवरी के बच्चे भाभी मतदाता के रूप मेें, बूथ लेवल अधिकारी प्रमोद कुमार चौबे एवं भुवानी प्रसाद लोधी शामिल हुई और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like