मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके भक्तों से धोखाधड़ी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पं. मिश्रा के नाम पर लोगों को कुछ इस तरह बेवकूफ बनाया कि उनसे पैसे लेकर उनके द्वारा लिखित किताबें व रूद्राक्ष मंगवाने के नाम पर 500-500 रूपये मंगवा लिए थे। जब भक्तों को यह रुद्राक्ष और किताबे नहीं मिली तो उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम में संपर्क किया तो सच सामने आया कि उन्हे बेवकूफ बनाया गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद सीहोर पुलिस ने राजस्थान के दोनों आरोपियों विकास विश्नोई पिता भगराज विश्नोई, निवासी राजीवनगरपुर, जिला जालौर, राजस्थान एवं मदनलाल निवासी ग्राम बौडा जिला जालौर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया।