Anant TV Live

डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक पंजाब स्तर पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

 | 
as
 डीएसपी स्पेशल सेल नरिंदर चौधरी और डेराबस्सी में नवदीप सिंह विर्क एसपी रूलर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक पंजाब स्तर पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी के तहत एस.एस.पी. मोहाली विवेक शील सोनी के निर्देशानुसार आज वीआईपी रोड जीरकपुर पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा बुरे तत्वों पर नकेल कसने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। आज की चेकिंग के दौरान लाल बत्ती क्रॉस करने वाली एक यूपी नंबर की कार का चालान किया गया, इसके अलावा कार पर प्रेस के निशान वाले वाहन को भी रोका गया और उनकी तलाशी ली गई और मौके पर ही उसकी कार से प्रेस का निशान हटाया गया। इस मौके पर उपस्थित एसएचओ जीरकपुर दीपिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों की तलाशी के अलावा सोसायटियों और घरों में रहने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like