Anant TV Live

कई दिन के अंतराल के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रात में बारिश दे दस्तक दी

 | 
as

कई दिन के अंतराल के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रात में बारिश दे दस्तक दी है।

नर्मदापुरम सहित कुछ और जिलों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि नया सिस्टम बना है, इसकी वजह से आगे तीन दिन तक बारिश होती रहेगी। बुंदेलखंड, चंबल-ग्वालियर अंचल के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश जारी है।

नए सिस्टम के कारण बारिश

मौसम विभाग के अनुसार नया सिस्टम बनने से इंदौर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर और नीमच में अभी बारिश हो रही है। उप्र के दक्षिण में एक सिस्टम होने से बुंदेलखंड और बघेलखंड में भी बारिश हो रही है। तीन दिन तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में 6 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। इससे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। इससे भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश में झमाझम होगी। मौसम विभाग ने इस बार अगस्त में सामान्य से करीब 6 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like