Anant TV Live

मानदेय भुगतान को ले आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित

 | 
मानदेय भुगतान को ले आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित
अधौरा (कैमुर)। बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य समस्याओं को ले बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ प्रखड शाखा अधौरा की बैठक स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उमरावती देवी व संचालन अशोक श्रीवास्तव ने किया।कार्यकम के मुख्य अतिथि नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सह सीएफटीयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामायण पांडेय "एलौन" ने कहा की आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं अपने कार्यक्षेत्र में हर सरकारी काम बखुबी से कर रही है तथा अतिरिक्त कार्यों में भी सरकार का सहयोग कर रही हैं,अतः सरकार इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए मानदेय की जगह वेतनमान की घोषणा करे।श्री एलौन कई सेविकाओं तथा सहायिकाओं का मानदेय भुगतान सन 2018 से बकाया रहने पर चिंता जताते हुए इसे तत्काल भुगतान कराने की मांग सरकार से किया।वही महंगाई के अनुसार पोषाहार की राशी उपलब्ध कराने,सभी केंद्रों पर बर्तन उपलब्ध कराने,विभागीय मोबाइल जमा कराने,सभी मदो की राशि विवरणवार समय से बैंक में उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी, प्रोग्राम पदाधिकारी से किया गया।बैठक को सीएफटीयूआई बिहार के महामंत्री सुरेन्द्र प्रसाद सिहं,आआंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव पुनम कुमारी,सरोज देवी,दुर्गा कुमारी मेहता,अशोक श्रीवास्तव,शोभा श्रीवास्तव,राणा प्रताप सिह,परमेश्वर सिह प्रमुख,शिवदेव सिहं,कवींद्र सिह,डॉ. रामलाल सिह,कुशुम यादव,हिरामुनी देवी,कुमारी ममता,दीपशिखा,लीलावती देवी,निर्मला देवी,अवदेश राम सर्वजीत भारती,लक्ष्मण राम,रामकुमार सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like