Anant TV Live

बिहार संपर्क क्रांति पांच अगस्त से रुकेगी उन्‍नाव स्‍टेशन पर

 | 
AD
 उत्तर प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) को पांच अगस्त से छह महीने की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए उन्‍नाव स्‍टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 12566/12565 नई दिल्‍ली से दरभंगा के बीच चलती है। पांच अगस्त को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12566 नई दिल्‍ली-दरभंगा बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस उन्‍नाव पर सांय 06.41 बजे ठहरेगी जबकि वापसी दिशा में 12665 दरभंगा-नई दिल्‍ली बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस उन्‍नाव स्‍टेशन पर रात्रि 10.08 बजे ठहरेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।
बबीना, धौरा, आरा और जखलॉन स्‍टेशनों पर रुकेगी रेलगाड़ियां
इस बीच रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस, 11057/11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्‍सप्रेस, 11077/11078 पूणे-जम्‍मूतवी-पूणे झेलम एक्‍सप्रेस को चार अगस्त से तथा 12327/12328 हावड़ा-देहरादून हावड़ा उपासना एक्‍सप्रेस को सात अगस्त से छह महीने माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए कई स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
चार अगस्त 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्‍तीसगढ एक्‍सप्रेस बबीना स्‍टेशन पर सुबह 10.57 बजे ठहरेगी। वापसी दिशा में दिनॉंक 04.08.2022 से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस बबीना पर दोपहर 01.33 बजे ठहरेगी। दोनो दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा। इसी तरह चार अगस्त से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस बबीना स्‍टेशन पर सुबह 06.02 बजे ठहरेगी। वापसी दिशा में इसी दिन से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22538 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस बबीना पर सांय 06.37 बजे ठहरेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा।
चार अगस्त से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर दादर एक्‍सप्रेस धौरा स्‍टेशन पर सांय 06.21 बजे ठहरेगी। वापसी दिशा में इसी दिन से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दादर एक्‍सप्रेस धौरा स्‍टेशन पर सुबह 06.19 बजे ठहरेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा। इसी तरह चार अगस्त से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पूणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस जखलॉन स्‍टेशन पर दोपहर 11.52 बजे ठहरेगी। वापसी दिशा में इसी दिन से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पूणे झेलम एक्‍सप्रेस जखलॉन स्‍टेशन पर रात्रि 08.25 बजे ठहरेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सात अगस्त से यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्‍सप्रेस आरा स्‍टेशन पर रात्रि 09.35 बजे ठहरेगी जबकि वापसी दिशा में 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्‍सप्रेस आरा स्‍टेशन पर सांय 04.24 बजे ठहरेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like