Anant TV Live

खादी, हैंडलूम एवं रेशम के कपड़ों पर ड्रेस डिजाइन कर उपहार भी जीते जा सकते हैं

 | 
as

प्रदेश के कारीगरों द्वारा वर्षों से संरक्षित की जा रही पारंपरिक उत्कृष्ट वस्त्र निर्माण प्रक्रिया और खादी एवं हैंडलूम से तैयार इकोफ्रेंडली और गुणवत्तापूर्ण वस्त्रों के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से हैंडलूम ऑन व्हील्स एवं डिजाइन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा, मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम और रेशम संचालनालय आयोजित करेगा।

भोपाल और इंदौर से होगी शुरुआत

आयुक्त हथकरघा तथा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम और रेशम संचालनालय भोपाल और इंदौर से 15 सितंबर से स्पर्धा की शुरुआत करेगा। पारंपरिक वस्त्र निर्माण कार्य से संबद्ध कारीगरों, कत्तिन, बुनकरों, प्रिंटरों एवं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को नियमित रोजगार के साथ ही प्रदेश, देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्त्रों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भोपाल एवं इंदौर शहरों में बस से प्रदेश के हाथकरघों पर निर्मित खादी, रेशमी एवं हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन उत्पादों में मुख्यतः सूती, ऊनी, रेशमी, खादी के साथ ही हाथकरघा वस्त्रों के बाघ, बटिक, दाबू, नान्दना प्रिंटेड, रनिंग मटेरियल एवं रेडीमेड गारमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। बस में उपस्थित विभागीय स्टाफ द्वारा आमजन एवं युवाओं को हाथकरघा उत्पादों की कताई, बुनाई, प्रिंटिंग एवं अन्य प्रक्रियाओं के साथ वस्त्रों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल एवं इंदौर शहर में ये बसें लगभग 15 दिन तक संचालित की जाएगी। हर दिन अलग-अलग रूट पर विभिन्न कॉलेज, विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूशन, स्थानीय बाजार और साप्ताहिक हाटों में खादी एवं हाथकरघा के विषय पर लोगों को अवगत कराया जाएगा। जिससे हाथकरघा उत्पादों और इससे जुड़े कारीगरों के प्रति लोगों में सम्मान एवं लगाव जागृत हो सके। साथ ही उनका सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हो सके। विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रदेश की पारंपरिक वस्त्र निर्माण कला की धरोहर को संरक्षित एवं समृद्ध करना है। बस के प्रतिदिन के रूट की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दी जाएगी। विभाग द्वारा एक डिजाइन प्रतियोगिता की भी शुरुआत की गई है। खादी, हैंडलूम एवं रेशम के कपड़ों पर ड्रेस डिजाइन कर उपहार भी जीते जा सकते हैं। स्पर्धा में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा चयनित एंपोरियम एवं विक्रय केंद्रों से रनिंग मेटेरियल खरीद कर अपनी डिजाइन तैयार कर उसे विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विभाग द्वारा जमा की हुई डिजाइन में से श्रेष्ठ डिजाइन का चयन कर उसे उपहार स्वरूप भोपाल एवं इंदौर शहर के बिलबोर्ड्स होल्डिंग्स आदि पर प्रदर्शित किया जाएगा।

हैंडलूम ऑन व्हील रवाना

आयुक्त हाथकरघा,प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर हैंडलूम ऑन व्हील को रवाना किया।

श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया हस्तशिल्प और हाथकरघा को बढ़ावा देने के लिए हैंडलूम ऑन व्हील को भोपाल के कॉलेजों एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर ले जाया जायेगा। युवाओं को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा आयोजित डिजाइन कांटेस्ट में भाग लेकर अपने कौशल को नई पहचान दिलाई जा सकती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like