Anant TV Live

गिलोय पर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत विश्व में बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

 | 

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में चल रहे जड़ी बूटी के कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देते हुए मेडिकल साइंस पर एक बार फिर निशाना साधा है। कोरोना वैक्सीन को बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस की विफलता बताया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना की डबल वैक्सीन डोज भी लगवा ली और बूस्टर डोज लगाने के बाद भी उनको कोरोना हो गया है। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कहते हैं हम दुनिया के शहंशाह हैं, सर्व शक्तिमान हैं। हमसे बड़ा कोई नहीं है। ये मेडिकल साइंस की विफलता दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस अभी बच्चा है।

स्वामी रामदेव ने योगपीठ में अंतरराष्ट्रीय जड़ी-बूटी सम्मेलन के तीसरे दिन कहा कि दुनिया फिर जड़ी बूटी की ओर वापस आएगी। उन्होंने ने कहा कि करोड़ों व्यक्तियों ने अपनी गृहवाटिका में तुलसी, एलोवेरा और गिलोय को स्थान दिया है, जो उन्हें स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान कर रहा है। दुनिया जड़ी-बूटी की ओर अवश्य लौटेगी। गिलोय पर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत विश्व में बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like