आगामी माह 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित देवघर दौरे को देखते हुए बीजेपी कार्यसमिति सदस्यों की बैठक हुई

 | 
as

 आगामी माह 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित देवघर दौरे को देखते हुए बीजेपी कार्यसमिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय विधायक नारायण दास भी मौजूद थे.  बैठक में पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संभावना है कि पीएम मोदी नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

बैठक में विधायक और जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर यहां के लोगों की आशा-आकांक्षा जुड़ी है. पीएम देवघर को और भी सौगात दे सकते हैं. विधायक ने कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां विकास के द्वार खुल जाएंगे. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. उससे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा.

Around The Web