Anant TV Live

शहरी आजीविका केंद्र का शुभारंभ

 | 
net

भोपाल |नगर निगम भोपाल में संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी आजीविका केंद्र का शुभारंभ  महापौर  मालती राय द्वारा  प्रथम तल पंडित शीतल प्रसाद तिवारी लाइब्रेरी 05 नवंबर स्टॉप स्थित शिवाजी नगर भोपाल में किया गया | शहरी आजीविका केंद्र में स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराने हेतु उचित प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा जिससे समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके एवं उनकी आय में वृद्धि हो सके साथ ही शहरी आजीविका केंद्र द्वारा जनमानस को मूलभूत सेवाएं जैसे इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, ड्राइवर, प्लंबर, गार्डनर, होम क्लीनिंग सर्विस आदि सेवाएं उचित दर में उपलब्ध कराई जाएंगी उक्त सेवाओं को प्रदान करने वाले कामगारों को सोन चिरैया शहरी आजीविका केंद्र द्वारा नगर मित्र का नाम दिया गया है |  केंद्र  में महाशक्ति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष नेत्रांजली द्विवेदी द्वारा गोबर से बने हुए उत्पाद जैसे दीपक ,हवन कप , धुप एवं हवन सामग्री प्रदर्शित की गयी |

11

शहरी आजीविका केंद्र के संचालन हेतु नगर निगम द्वारा अडेप्ट एडूसीस प्राइवेट लिमिटेड संस्थान का चयन किया गया है उक्त कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, एम.आई.सी सदस्य धाया ठाकुर, क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू चौहान नगर निगम की अपार आयुक्त टीना यादव संस्था के डायरेक्टर चंदन वाधवानी एवं सिटी मिशन मैनेजर शिव तोमर, आशीष मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, रुपाली सक्सेना उपस्थित रहे |


 

Around The Web

Trending News

You May Also Like