भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें विश्व स्तर पर सबसे कम
Tue, 26 Jul 2022

विपक्ष भले ही पेट्रोल-डीजल, घरेलू एलपीजी के महंगाई का रोना रो रहा हो, लेकिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी कहते हैं कि भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें विश्व स्तर पर सबसे कम है। खासकर अपने 3 पड़ोसी देशों और अमेरिका, कनाडा व आस्ट्रेलिया की तुलना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर बेहद सस्ता है।पुरी ने ट्विट कर बताया है कि मोदी सरकार की 'सिटीजन फर्स्ट' नीतियों के परिणामस्वरूप भारत में रसोई गैस की कीमत में वृद्धि वैश्विक स्तर की तुलना में काफी कम है। दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें इनपुट लागत में वृद्धि के कारण बढ़ी हैं।