भारत के लिए पदक जीत कर लाने वाले खिलाड़ियों को लोक सभा ने बधाई दी

 | 
as
कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए पदक जीत कर लाने वाले खिलाड़ियों को लोक सभा ने बधाई दी है। सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम लेते हुए उन्हें पूरे सदन और अपनी तरफ से बधाई देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी।लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीराबाई चानू, श्जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शिवली को भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने पर संकेत सरगर एवं बिंदिया रानी और कांस्य पदक जीतने पर गुरुराज पुजारी को भी बधाई देते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देश के युवाओं को, विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। बिरला ने सदन और अपनी ओर से इन सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने की बधाई देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी जीत की कामना की है।

Around The Web