MP Raghav Chadha ने सराय पर GST लगाने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया Notice
Wed, 3 Aug 2022

नई दिल्ली: इन दिनों संसद का मानसून सेशन काफी हंगामेदार चल रहा है। वहीं अब केंद्र द्वारा अमृतसर के सराय पर 12% जीएसटी लगाने को लेकर आप सांसद राघव चड्ढा ने चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दे दिया है। बता दें कि उन्होंने कल भी संसद में यह मुद्दा उठाया था। इस दौरान चड्ढा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने अमृतसर के सराय पर 12% जीएसटी लगाया है। भाजपा ने औरंगजेब के जजिया टैक्स को लागू करने जैसा काम किया है। पुरानी सरकारों ने रुपए को सीनियर सिटीजन बनाया था, जबकि मौजूदा सरकार ने रुपए को मार्गदर्शक मंडली में पहुंचा दिया है।