स्थापक कोचिंग संस्थान के मालिक द्वारा सोसल मीडिया में पत्रकारों के प्रति अभद्र टिप्पणी के चलते सौंपा ज्ञापन
Jan 18, 2023, 21:24 IST
| 
नरसिंहपुर / एक निजी कोचिंग संस्थान के मालिक द्वारा सोसल मीडिया में पत्रकारों के प्रति की गई अनर्गल पोस्ट को लेकर पत्रकारों ने एक जुट होकर शिकायती आवदेन जिले के एसपी महोदय को देकर उचित करवाई की मांग की। मामला एक निजी स्कूल से संबन्धित है जिसमें 4 साल की बच्ची के साथ छेड़ खानी की गई थीं, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार पास्को एक्ट में पत्रकार किसी का नाम अपने मीडिया संस्थान में प्रकाशित नही कर सकता। स्कूल मामले में पत्रकार बंधुओ ने अपने विवेक अनुसार कार्य किया, परन्तु शहर के एक निजी स्थापक कोचिंग संचालक को पत्रकारों का कार्य पसंद नही आया,कोचिंग संचालक केशव स्थापक जो कि अपने नाम के पीछे बी ए एल एल बी गोल्ड मेडलिस्ट लिखते है, कई वर्षों से बच्चो को कोचिंग के माध्यम से शिक्षा देते आ रहे है,सोशल मीडिया में पत्रकारों के प्रति इन्होंने अनर्गल पोस्ट ही कर डाली, जिसका प्रभाव ये हुआ कि सभी पत्रकार एकत्र होकर जिले के एसपी साहब के पास पहुंच गए, और शिकायती पत्र के माध्यम से करवाई की मांग कर दी। जिले के पत्रकारों में उक्त पोस्ट को लेकर स्थापक के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।