Anant TV Live

स्ट्रीट वेंडर्स की विभिन्न मांगों को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

 | 
sde

शुक्रवार को अमेजॉन पर अंतराष्ट्रीय कार्यवाई दिवस नगर निगम कार्यालय में हाकर्स जॉइन्ट एक्शन कमेटी के बैनर तले स्ट्रीट वेंडर्स की विभिन्न मांगों को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। हाकर्स जॉइन्ट एक्शन कमेटी फुटपाथ पर दुकान लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले पथ विक्रताओं के लिये काम करने वाला संगठन है।

बता दे कि हाकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले रेहड़ी पटरी वाले , ठेला वाले,  साप्ताहिक हाट बाजार में दुकानें लगाने वालो के लिये उनकी आवाज़ बनकर सरकार से सभी स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कराने, लाइसेंस देने सहित गैर कानूनी बेदखली करने से रोकने सहित स्ट्रीट वेंडर्स को ecsi जैसी सुविधाओ का लाभ देने की मांग कर रही है।  राष्ट्रीय स्तर पर स्ट्रीट वेंडर्स की आवाज़ बनने वाले संगठन के बैनर तले भोपाल के मिसरोद , दानिश नगर , पिपलानी, अयोध्या नगर , भानपुर , जवाहर चौक , नीलबड़ , रातीबड़ , बाग सेबनिया क्षेत्र के सेकड़ो स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम कमिश्नर आईएसबीटी पहुचकर ज्ञापन में शामिल हुए। उधर नगर निगम के अपर कमिश्नर ने चर्चा में बताया कि टाउन वेंडिंग कमेटी के समक्ष हाकर्स जॉइन्ट एक्शन कमेटी के ज्ञापन में वर्णित सभी मांगो को रखा जाएगा। इस दौरान दानिश नगर से मोईन खान, विनीत कुशवाहा , संजय कुशवाहा , आनंद नगर से ब्रजेश अहिरवार , मुकेश जोगी अभिलाष सिंह कुशवाहा, रमा शंकर कुशवाहा, अभिषेक मालवीय, कृष्णा मस्के , लाल बहादुर , मनोज कुशवाहा , महेंद्र पाल, पप्पू साहू , दिलीप कुशवाहा, सुनील नामदेव , अनिल सिंह कुशवाहा, देवेंद्र राजपूत , खुमान सिंह , राजू प्रजापति , विनोद नामदेव , धीरेंद्र रजक , फूलसिंह माली सहित सेकड़ो लोग शामिल हुए। हाकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ से संयोजक के रूप में मुकेश अवस्थी ने कमिश्नर नगर निगम के समक्ष स्ट्रीट वेंडर्स की मांगों को रखा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like