धमकियों पर बोले मंत्री Aman Arora, कहा-कीचड़ फैलाने की कोशिश कर रही BJP

 | 
AMAN ARORA

चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को मिली धमकियों के बाद आज बुधवार को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कीचड़ फैलाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी का कमल का फूल अब मुरझाने वाला है। बीजेपी को खत्म करने के लिए लोगों ने केजरीवाल के हाथ में झाडू दिया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि, बीजेपी कितना भी कीचड़ फैलाए, इसकी सफाई ‘आप’ की झाड़ू से ही होगा।

वहीं कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सारारी के ऑडियो वाले मामले पर बोलते हुए अमन अरोड़ा ने कहा, अभी तक फौजा सिंह सारारी के ऑडियो पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और ऑडियो टेप का विश्लेषण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री विजय सिंगला मामले में कौन सही है यह कोर्ट तय करेगा।

Around The Web