Anant TV Live

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में नेताजी के नाम वाले द्वीप पर बनने वाले सुभाष चंद्र बोस को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के एक मॉडल का भी अनावरण करेंगे।

 | 
कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा
 अंडमान और निकोबार के द्वीप अब परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इससे जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे जाएंगे। यह कार्यक्रम 'पराक्रम दिवस' के मौके पर आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में नेताजी के नाम वाले द्वीप पर बनने वाले सुभाष चंद्र बोस को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के एक मॉडल का भी अनावरण करेंगे।

साल 2018 में नेताजी के नाम पर द्वीप का नाम
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का ऐतिहासिक महत्व है। इसको ध्यान में रखते हुए और नेताजी की याद का सम्मान करते हुए साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप किया था। इसके साथ ही नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर क्रमशः शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप हुआ था। कार्यक्रम में अनाम द्वीपों का नाम मेजर सोमनाथ शर्मा, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, सूबेदार और मानद कैप्टन करम सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर और कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार अब्दुल हमीद के नाम पर रखा जाएगा।

सबसे पहले विजेता के नाम पर सबसे बड़े द्वीप का नाम
इसके अलावा जिनके नाम पर द्वीप का नाम रखा जाएगा उसमें लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, कैप्टन विक्रम बत्रा, सूबेदार मेजर संजय कुमार, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, और सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव शामिल हैं। पीएमओ की तरफ से रियल लाइफ हीरो को उचित सम्मान देते हुए द्वीपों का नाम रखने का फैसला कियागया था। सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम प्रथम परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा। दूसरे सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम दूसरे परमवीर चक्र विजेता के नाम पर रखा जाएगा। इस तरह क्रमवार विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नामकरण किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like