पूनियां ने कहा कि पीएम की यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उत्साहित हैं।

भाजपा जिला कार्यालय पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
पूनियां और मेघवाल की ओर से तैयारियों को लेकर ली गई मैराथन बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक झब्बर सिंह, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, मान सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर देहात, सवाईमाधोपुर जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसके बाद आसीन्द के मालासेरी में सवाईभोज धाम के महंत सुरेश दास महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में सतीश पूनियां और अर्जुनराम मेघवाल ने पार्टी के स्थानीय प्रमुख लोगों के साथ तैयारियों को लेकर संवाद किया। इस दौरान पूनियां ने कहा कि पीएम की यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उत्साहित हैं।