नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सराय पर लगाए गए टैक्स का मुद्दा संसद में उठाया। इस दौरान चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमृतसर के सराय पर 12% जीएसटी लगाया है। भाजपा ने औरंगजेब के जजिया टैक्स को लागू करने जैसा काम किया है। पुरानी सरकारों ने रुपए को सीनियर सिटीजन बनाया था, जबकि मौजूदा सरकार ने रुपए को मार्गदर्शक मंडली में पहुंचा दिया है।