Anant TV Live

राहुल गांधी महासचिवों, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक

 | 
rahul

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है. आज सोनिया गांधी, राहुल गांधी नेताओं के साथ ग्रुप डिस्कशन करेंगे. इकॉनमी के मोर्चे पर कांग्रेस 51 सदस्यों की कमेटी के साथ चर्चा होगी.

इस बीच राहुल गांधी ने पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों प्रदेश अध्यक्षों की बैठक अलग से बुलाई है. इस बैठक में दिग्विजय सिंह के बनाए खास प्रेजेंटेशन को दिखाया जाएगा. जिस पर चर्चा भी होगी. चिंतन शिविर स्थल के बाहर तमाम कांग्रेस के पुराने नेताओं की तस्वीर उनकी पंक्तियां लगाई गई है. जिसमें बाला साहेब अंबेडकर, पीवी नरसिम्हा राव, रविंद्र नाथ टैगोर, सरोजिनी नायडू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को दरजीह दी गई है.

अपने सुझाव सरकार के पास भी भेजेगी बीजेपी

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था बदहाल है. बेरोजगारी बढ़ गई है. महंगाई चरम पर है. जिसको लेकर कांग्रेस के चिंतन शिविर में विस्तृत चर्चा की जाएगी. एजेंडा बनाया जाएगा फिर उस पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी. हम अपने सुझाव सरकार को भी देना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी को चिंतन शिविर से चिंता हो गई है. ये हमारी सफलता है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like