राहुल गांधी का PM Modi से सवाल,’ क्या नए भारत में सिर्फ मित्रों की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?
Fri, 24 Jun 2022

नई दिल्ली: इन दिनों देशभर में केंद्र की अग्निपथ स्कीम का विरोध किया जा रहा है। देश के कोने-कोने में युवाओं द्वारा इसके खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि सेना ने साफ कर दिया है कि यह स्कीम वापिस नहीं ली जाएगी। बावजूद इसके युवाओं की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं अब इसी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?