Anant TV Live

साधना भारती आरंभ करेंगी "सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय जन जागरण अभियान"

मोदी सरकार "जातिय जनगणना" कराकर संख्याबल के अनुपात में सबको सब जगह दे भागेदारी-साधना भारती
 
 | 
मोदी सरकार "जातिय जनगणना" कराकर संख्याबल के अनुपात में सबको सब जगह दे भागेदारी-साधना भारती


अखिल भारतीय ओबीसी,एससी,एसटी न्याय जन जागरण अभियान की मुख्य संयोजक विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि जनता द्वारा,जनता के लिए,जनता का शासन जनतंत्र कहलाता है,लोकतंत्र कहलाता है,लोकतंत्र जनता के बहुमत का शासन होता है,भारत में विभिन्न जातियों का जोड़ ही जनता है,लोकतंत्र की मूल भावना के अनुसार विभिन्न जातियों को संख्याबल के अनुपात में भागेदारी मिलनी चाहिए।मगर आजादी से आज तक भारत में विभिन्न जातियों की लोकतांत्रिक भागेदारी में जमीन आसमान का असंतुलन बना हुआ है,जो लगभग पिच्यासी प्रतिशत विभिन्न जातियों के शोषण और असंतोष का मुख्य कारण है।

विश्वशान्ति की सशक्त संदेशवाहक विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि भारत की सभी जातियों को संख्याबल के अनुपात में सभी क्षेत्रों में लोकतांत्रिक भागेदारी तभी मिल सकती है,जब सभी जातियों की संख्या मालूम हो,और भारत में सभी जातियों की संख्या जानने के लिए "जातिय जनगणना" बहुत जरूरी है,जब भारत की सभी जातियों को उनकी संख्या मालूम हो जाएगी,तभी उनको संख्याबल के अनुपात में लोकतांत्रिक भागेदारी मिल पाएगी।जब संख्याबल के अनुपात में भारत की सभी जातियों को लोकतांत्रिक भागेदारी मिलेगी,तभी सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय के सिद्धांत की सार्थकता सिद्ध होगी।जनहित में भारत की मोदी सरकार को "जातिय जनगणना" जरूर करानी चाहिए।जब मोदी सरकार में श्री राजनाथ सिंह जी गृहमंत्री का दायित्व निभा रहे थे,तब उन्होंने कहा था कि सन 2021में "जातिय जनगणना" कराई जाएगी,मगर कोरोना के कारण 2021में "जातीय जनगणना" नहीं कराई गई।अब मोदी सरकार में गृहमंत्री का दायित्व श्री अमितशाह जी निभा रहे हैं,मगर जब से श्री अमितशाह जी गृहमंत्री बने हैं,तब से वह "जातिय जनगणना" कराने के सवाल पर मौन धारण करे हुए हैं,गिरगिट की भांति रंग बदलने वाली भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री मोदी जी भी मौनव्रत पर हैं,पीएम मोदी जी का मौनव्रत तुड़वाकर "जातिय जनगणना" कराने के लिए भारत की पिच्यासी प्रतिशत असंतुष्ट जनता को जागकर जनआन्दोलन करना होगा।

देश भर के अधिकतर ओबीसी,एससी,एसटी संगठनों के संयोजन और सानिध्य में अखिल भारतीय ओबीसी,एससी,एसटी न्याय जन जागरण अभियान की मुख्य संयोजक विश्वविदुषी साधना भारती जी,संख्याबल के अनुपात में ओबीसी,एससी,एसटी सहित सर्वसमाज को कार्यपालिका,न्यायपालिका और विधायिका सहित सभी क्षेत्रों में लोकतांत्रिक भागेदारी दिलाने की भावना और साधना के साथ भारत में "जातिय जनगणना" कराने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सागर से "सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय जन जागरण अभियान" का शुभारंभ निकट भविष्य में कर सकती हैं,ऐसा मंथन देशभर के अधिकतर ओबीसी,एससी,एसटी बुद्धिजीवियों में जारी है।

विश्वविदुषी साधना भारती जी,सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय जन जागरण अभियान के तहत आवश्यकतानुसार हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी देश के विभिन्न प्रांतों में कई जगह "जातिय जनगणना कराओ महारैली" संबोधित कर सकती हैं और "जातिय जनगणना कराओ हस्ताक्षर अभियान" चलाकर महामहिम राष्ट्रपति जी को "जातिय जनगणना कराने की मांग के साथ हजारों हस्ताक्षरों सहित "जनगणना कराओ मांग पत्र" भी सौंप सकती हैं।
 
सूत्रों की मानें तो वाकपटुता की धनी मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम राजनैतिक स्टार प्रचारक विश्वविदुषी साधना भारती जी के प्रखर और सारगर्भित बोलने के धारा प्रवाह अंदाज को देखकर ओबीसी,एससी,एसटी के अधिकतर संगठन उनके नेतृत्व में "जातीय जनगणना" कराने की मांग बुलंद करने के लिए निकट भविष्य में "महाआंदोलन" कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like