पीएम का घेराव कर रेल किराया रियायत बहाली के लिए गुहार लगायेंगें वरिष्ठ नागरिक
नई दिल्ली।नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन मार्च 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसमे केंद्रीय कार्यसमिति का चुनाव कराया जाएगा।वही वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराया रियायत पुनः बहाल कराने के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री का घेराव किया जाएगा।इस आशय का निर्णय स्थानीय उत्तम नगर स्थित संघ के केंद्रीय कार्यालय में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया।अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय "एलौन" ने किया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराया रियायत पुनः बहाल करवाने के लिए पीएमओ का घेराव करने,सीनियर सिटीजन एक्ट का कड़ाई से अनुपालन शुनिश्चित कराने,वरिष्ठ नागरिकों को आयकर से मुक्त रखवाने, वृद्धापेंशन की न्यूनतम राशी कम से कम दो हजार रुपया प्रतिमाह करवाने,संघ को मजबुत करने,युवापीढ़ी को अपने बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करने, 2023 में अधिवेशन बुलाकर राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव कराने सहित कई विषयों पर सविस्तार चर्चा की गई।बैठक में राष्ट्रीय परिषद व सलाहकार मंडल के पदाधिकारियों के अलावे राज्य इकाइयों के संयोजकों,अध्यक्षो,महासचिवों एवं विशेष आमंत्रित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पुर्व प्रधान संरक्षक महर्षी अंजनेशानंद सरस्वती उर्फ अंजनेश जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं में की जा रही कटौती पर नाराजगी जताते हुए अपने हक के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया गया।वही समाज व परिवार में बुजुर्गों की बढ़ती समस्याओं पर चिंता जताते हुए युवापीढ़ी को अपने वरिष्ठों का देखभाल व सम्मान करने की अपील की गई।राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय "एलौन" ने कहा की केंद्र सरकार बुजुर्गों की अनदेखी कर रही है।जहा दुनिया के कई देश अपने बुजुर्गों को विशेष सुविधाएं मुहैया करा रहे है वही हमारे यहां उन्हें बोझ बताते हुए उनको पहले से मिल रही सुविधाओं में कटौती किया जा रहा है।कहा की रेल किराया रियायत बहाली के लिए पीएम तथा रेलमंत्री को चार बार पत्र सौपा गया लेकिन हर बार टाल-मटौल जबाब दिया जा रहा है।सोमवार को पाचवीं बार वार्ता कर मांगपत्र सौपा जाएगा अगर इससे भी बात नही बनेगी तो आगमी मार्च में देश के वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीएम का घेराव किया जायेगा।बैठक को चंद्रिका यादव,सत्यनारायण स्वामी, माया पांडेय,डॉ.नीलिमा सिह,विद्यानंद चौधरी,ई.एन. के. सिहं,हीरालाल पांडेय,पशुपतिनाथ वागवाड़ी,विजयेन्द्र शर्मा,कुमारनाथ झा,सुनीता शर्मा,सरस्वती मिश्रा, जितेंद्र तिवारी,माया देवी,प्रो.बच्चन कुमार पांडेय,रामनिवास इंडिया,डॉ. अश्विनी गौतम,प्रकाश प्राण,महेंद्र प्रसाद,किरणबाला,अमला कुमारी,ई.श्यामनारायण ठाकुर,किरण बाला,सतेंद्रनारायण,रघुवीरमणि,इंद्रमणि पांडेय,सूर्यनाथ सिहं,अखिलेशानंद स्वामी,गगन कुमार सेन गुप्ता,अवधेश नारायण चतुर्वेदी,ओमप्रकाश शर्मा,जितेंद्र तिवारी,मणिभूषण शुक्ला,धन्नूलाल यादव,,माया देवी,सुधीरा देवी,करम सिहं,महतो,शंभुशरण मिश्रा,लता मैडम,जगनाथ प्रसाद,निभा सिहं,गीता सिहं,सतेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।