गैरकानूनी मिशनरीज धर्म परिवर्तन के खिलाफ सिखों को एकजुट होकर करना होगा विरोध

 | 
sisra
नई दिल्ली : बीजेपी नेता मनिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब में चल रहे गैरकानूनी मिशनरीज धर्म परिवर्तन के खिलाफ सिखों को एकजुट होकर इसका विरोध करने को कहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, पंजाब में मिशनरीज लोगों को भ्रमित करके धर्म परिवर्तन का धंधा चला रही है जो गैरकानूनी है। पंजाब सरकार राजनीतिक फायदे के लिये मिशनरीज को जानबूझकर बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस और अकाली दल भी वोट बैंक के लिये इस पर चुप रहे। पंजाब के सिखों को ही एकजुट होकर मिशनरी प्रोपेगेंडा से लड़ना होगा।