Anant TV Live

चमोली, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।

 | 
as

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चमोली, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों पर चले गए। लेकिन, राहत भरी खबर है अभी तक कोई जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था। इसने कहा कि नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। मालूम हो कि दो दिन पहले भी पिथौरागढ़ जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट नापी गई।

Around The Web

Trending News

You May Also Like