Anant TV Live

मुख्यमंत्री ने छात्रों से पेंटिंग में पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य बहुत से समाजोपयोगी विषयों को समाहित करने के प्रयासों की भी सराहना की।

 | 
df

मुख्यमंत्री ने छात्रों से पेंटिंग में पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य बहुत से समाजोपयोगी विषयों को समाहित करने के प्रयासों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान छात्रा शैलजा कुकरेती, छात्रा खुशी, पूजा, निशा गुप्ता रानी, छात्र रामकरण, युवराज की ओर से परीक्षा की तैयारियों और मुख्यमंत्री से बचपन में परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में कहा कि परीक्षा के समय कुछ तनाव सभी को रहता है किंतु पहले के और अबके समय में बड़ा अंतर है। आज पूरी दुनिया आपके मोबाइल में सिमटी है। पहले संसाधनों का अभाव था, उनकी प्राइमरी शिक्षा स्लेट, दफ्ती, दवात और टाट पट्टी में बैठकर हुई। 3-4 कि.मी. पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव रविनाथ रमन ने भी छात्रों को संबोधित किया। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी छात्रों को आने वाली परीक्षाओं की सफलता के लिये शुभकामनाएं दी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like