Anant TV Live

झारखंड में 100 करोड़ रुपये के मिड डे मील घोटाला मामले में ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा है।

 | 
dsf

झारखंड में 100 करोड़ रुपये के मिड डे मील घोटाला मामले में ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा है। ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर आरोपी संजय तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने सोमवार को रांची पुलिस को पत्र लिखकर भानु कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी के खिलाफ अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि ये मामला 2017 का है। मिड डे मील की 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि संजय तिवारी की कंपनी को ट्रांसफर की गई थी। 

2017 में सामने आया था घोटाला का मामला
बता दें कि मामला 6 वर्ष पुराना है। दरअसल, ईडी की जांच में पता चला कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित हटिया के एसबीआई शाखा से झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के खाते से भानु कंस्ट्रक्शन को 101.01 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। जब 19 सितंबर 2017 को राज्य निकाय ने बैकों को निर्देश दिया कि जिलों में मध्याह्न भोजन की राशि जारी की जाए तो इस बात का खुलासा हुआ। जांच में ये बात भी सामने आई कि 16 अगस्त 2017 को भी भानु कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी ने अपनी कंपनी में काम करने वाले राजू वर्मा के खाते में 8 करोड़ 27 लाख रुपये हस्तांतरित किए। राजू वर्मा ने इन पैसों को अलग-अलग बैंक खातों में डाला। कुछ पैसों की नकद निकासी की और गाड़ियां खरीदी। यही नहीं, संजय तिवारी की पत्नी और राजू वर्मा कई कंपनियों में पार्टनर्स भी थे। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like