Anant TV Live

प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास यात्रा में जन-प्रतिनिधियों सहित जन-सामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

 | 
ds

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहडोल के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा की तैयारियों की शहडोल में समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास यात्रा में जन-प्रतिनिधियों सहित जन-सामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विकास यात्रा में हर दिन 2 जन-सभाओं का आयोजन होगा। जन-सभाओं में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। साथ ही शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रम भी होंगे। कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य ने बैठक में बताया कि जिले में विकास यात्राओं के रूट-चार्ट तैयार कर लिये गये हैं। यात्रा के दौरान स्कूलों एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता अभियान भी चलेगा। प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने के निर्देश

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने सोहागपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खैरहा की शासकीय भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने के भी निर्देश दिये। राज्य मंत्री श्री पटेल ने नगर परिषद जयसिंह नगर में पेयजल व्यवस्था में हुई अनियमितता की जाँच के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सड़कों के निर्माण कार्य जल्द पूरे हों

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शहडोल जिले में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य नियत समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। राज्य मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों से कहा कि जिन ग्रामों में खम्बे तो लग गये हैं, लेकिन बिजली के तार अब तक नहीं लग पाये हैं, ऐसे अधूरे कार्यों को खनिज मद से तत्काल पूरा कर बिजली पहुँचाने का कार्य किया जाये। बैठक में महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने भी विचार व्यक्त किये।

Around The Web

Trending News

You May Also Like