Anant TV Live

सरेंडर करने वाले नक्सली लोन वर्राटू एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा जता रहे हैं।

 | 
SD

छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रभावित दंतेवाड़ा में बुधवार को 10 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। सरेंडर करने वाले दो नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कुमारी देवे, हूंगा उर्फ दुड़वा मड़कामी, कुमारी आयते, हड़मा उर्फ मल्लू मड़कामी, कुमारी बडी मड़कम, कुमारी देवे मड़कामी, कुमारी भीमे मड़कामी, केसा सोड़ी, लक्ष्मण माओ और कुमली बंजाम शामिल है

लोन वर्राट्र अभियान जारी

गौरतलब है कि नक्सलियों का आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान चलाया जा रहा है। सरेंडर करने वाले नक्सली लोन वर्राटू एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा जता रहे हैं।

सैकड़ों नक्सलियों ने किया सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 149 इनामी माओवादी सहित कुल 591 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। ये सभी माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड़ खोदने, पेड़ काटने एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like