असम में आज के भूकंप में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इसको लेकर आगे की जांच की जा रही है।

 | 
sd

असम के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये रही कि इस भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक असम में आए भूकंप का केंद्र कामरूप जिला रहा। इस वजह से भूकंप के झटके गुवाहटी और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। इससे पहले असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप ने पूरी धरती को हिला के रख दिया था। वहीं भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था।

हालांकि असम में आज के भूकंप में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इसको लेकर आगे की जांच की जा रही है।