आबकारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध
Sep 4, 2023, 19:22 IST
| 
आबकारी विभाग के द्वारा जिले में की गई कार्यवाही के तहत एक प्रकरण में बीस हजार रूपए से अधिक मूल्य की मदिरा सामग्री जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने टीएल बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सघन जांच पड़ताल का विभागो के अधिकारी अधिक से अधिक प्रकरणों को पंजीबद्ध करने की कार्यवाही करें।
Also Read - Urvashi Rautela quote
जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही ने बताया कि जिले में अवैध मदिराओं के क्रय विक्रय और सघन जांच पड़ताल की कार्यवाही हेतु पृथक से दल गठित किया गया हैं सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल कुमार ढोंके और श्री मुकेश मौर्य के द्वारा दल के माध्यम से सतत कार्यवाही संपादित की जा रही है।
सहायक आबकारी श्री राहुल ढोंके ने बताया कि रविवार को मुखबिरों की प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आबकारी विभाग के अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर सघन जांच पड़ताल कर आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही संपादित की गई है। सूचनाआंे के आधार पर ग्राम परासीगुर्जर में आरोपी जगदीश गौड़ पर कार्यवाही करते हुए 315 देशी मदिरा प्लेन बरामद कर आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और आरोपी को जिला जेल भेजने की कार्यवाही की गई है आरोपी से जप्तशुदा सामग्री मदिरा का बाजार मूल्य 20475 रूपए आंकलित किया गया है उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार चौहान, आरक्षक श्री शिवलाल चिड़ार, श्री प्रमोद धुव्रे व नव आरक्षक श्री दीपक कुमार के संयुक्त समन्वय से उपरोक्त कार्यवाही को मूर्तरूप दिया गया हैै।