14 सितंबर को प्रायमरी स्कूलों में बच्चों के लिए मेला आयोजित होगा

 | 
AS

 डाइट सागर में समस्त सीएसी, डीएसी, बीआरसी को आगमी एफएलएन मेला के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह मेला, 14 सितंबर को समस्त प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 1-2 के बच्चो के लिय आयोजित किया जाएगा, आज के प्रशिक्षण के लिए प्रथम टीम से मोनिका जैन, रोशनी यादव एवं भारती राजपूत उपस्थित रहीं। डाइट परिसर में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मेले जैसा माहौल बनाया गया ताकि सभी स्कूलों में मेले का आयोजन सही तरीके से किया जा सके। सीएसी, डीएसी, बीआरसी ने उत्साह के साथ सभी गतिविधियों को किया गया।एफएलएन मेले के माध्यम से यह कोशिश की जा रहीं हैं कि अभिभावकों को स्कूल से और बच्चो के सर्वांगीण विकास से जोड़ा जा सके। इस मौके पर डाइट ट्रेनिंग इंचार्ज ए.के.नेमा और जिला शिक्षा केंद्र से श्री मनीष पांडे, कमलेश कुमार और निपुण प्रोफेशनल शालू शर्मा भी उपस्थित रही।

Around The Web

Trending News

You May Also Like