Anant TV Live

जीआरपी, भोपाल और आरपीएफ की संयुक्‍त टीम ने ट्रेन के माध्‍यम से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे कीमती रत्‍नों की बड़ी खेप पकड़ी

 | 
asd

कार्य का विवरण - लोकसभा चुनाव आचार संहिता, 2024 के दौरान श्रीमती मृगाखी डेका, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के सख्‍त निर्देशन तथा श्रीमती बिटटु शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के मार्गदर्शन में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्‍त टीम द्वारा लगातार सख्‍त चेकिंग स्‍टेशन परिक्षेत्र में इन दिनों की जा रही है । इसी चेकिंग में दिनांक 24.03.2024 को चेकिंग टीम के सदस्‍यों में जीआरपी थाने से प्र.आर. 44 विनोद सोनी, आरक्षक 07 अनिरूद्ध, आरक्षक 373 भूपेन्‍द्र एवं आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक श्री राजवी सिंह, आरक्षक मुकेश वानखेड़े व प्रवीण चौरसिया को सुबह चेकिंग के दौरान दो व्‍यक्ति एक बड़ा बेग ले जाते प्‍लेटफार्म नं. 01 पर दिखाई दिये । चेकिंग टीम द्वारा नाम व पता पूछे जाने पर एक व्‍यक्ति ने अपना नाम - विशाल लोधी पिता खुमान सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मानाकुंडा, थाना नजीराबाद, जिला भोपाल हाल निवासी - .नं. 43, जागृति कालोनी, अशोका गार्डन, भोपाल होना बताया । बैग के अन्‍दर रखे सामान के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि वह श्री रतन ज्‍वेलर्स, भोपाल का सेल्‍समेन है तथा बैग में कीमती रत्‍न रखे हैं । जिन्‍हें वह अलग-अलग दुकानदारों को सप्‍लाई करता है । बैग में रखे रत्‍नों के बिल बाउचर के संबंध में पूछे जाने पर कोई भी सही बिल बाउचर पेश नहीं कर पाया । जीआरपी पुलिस टीम को अधिक संदेह होने पर पूछताछ हेतु आरपीएफ पोस्‍ट लेकर गये । जहॉं पूछताछ पर संदिग्‍ध ने बताया कि बैग में रखे रत्‍नों का सारा माल श्री रतन ज्‍वेलर्स के संचालक श्री संदीप सोनी का है । श्री संदीप सोनी के मोबाइल पर सूचित कर बिल व्‍हाउचर प्रस्‍तुत करने हेतु पुलिस टीम द्वारा कहा गया । जो अत्‍याधिक समय बीत जाने के बावजूद भी रत्‍नों के सही बिल व्‍हाउचर प्रस्‍तुत नहीं कर सकें । बाद इसके उक्‍त दोनों संदिग्‍ध व्‍यक्यिों के विरूद्ध थाना स्‍तर पर धारा 102 जा.फौं के तहत इस्‍तगासा क्रमांक 01/2024 के तहत कार्यवाही की गयी । साक्षी सोनपाल शर्मा एवं आरक्षक मुकेश वानखेड़े के समक्ष मुताबिक जप्‍ती पंचनामा तैयार किया गया जिसमें हीरा 14 नग, पन्‍ना 121 नग, नीलम 104 नग, पुखराज 153 नग, गोमेद 70 नग, लहसुनिया 70 नग, उपरत्‍न 95 नग, माणिक 121 नग, मोती 98 नग, मूंगा 107 नग, मिक्‍स सेम्‍पल पीस 45 नग रत्‍न विशेषज्ञ के मूल्‍यांकन के आधार पर कुल कीमती 20,65,765 (बीस लाख पेंसठ हजार सात सौ चौसठ रूपये लगभग) रूपये का अनुमानित मूल्‍य आंका गया है । अनावेदक विशाल लोधी के कब्‍जे से जप्‍त कर सील बंद कर मालखाना जमा कर आदर्श आचार संहिता निर्देशों के पालन में कृत कारवाई की सूचना आयकर अपर निदेशक (अन्‍वेषण), आयकर भवन, भोपाल एवं माननीय कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट गोविंदपुरा वृत्‍त भोपाल की ओर प्रेषित की गयी है।     

बरामद सम्‍पत्ति -    हीरा 14 नग, पन्‍ना 121 नग, नीलम 104 नग, पुखराज 153 नग, गोमेद 70 नग, लहसुनिया 70 नग, उपरत्‍न 95 नग, माणिक 121 नग, मोती 98 नग, मूंगा 107 नग, मिक्‍स सेम्‍पल पीस 45 नग रत्‍न विशेषज्ञ के मूल्‍यांकन के आधार पर कुल कीमती 20,65,765 (बीस लाख पेंसठ हजार सात सौ चौसठ रूपये लगभग) रूपये का अनुमानित मूल्‍य आंका गया है ।

सराहनीय भूमिका - प्रकरण में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी एवं निरीक्षक श्री जहीर खान, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, प्र.आर. 44 विनोद सोनी, आरक्षक 07 अनिरूद्ध, आरक्षक 373 भूपेन्‍द्र एवं आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक श्री राजवी सिंह, आरक्षक मुकेश वानखेड़े व प्रवीण चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही है ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like