Anant TV Live

4 लाख 52 हजार 850 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

 | 
AS

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु 17 नवम्बर को दतिया जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 4 लाख 52 हजार 850 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो मतदान का 75.31 प्रतिशत रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप माकिन ने बताया कि जिले की सेवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 20 में 1 लाख 39 हजार 657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 76 हजार 440 पुरूष, 63 हजार 216 महिला और एक अन्य मतदाता शामिल है। जो मतदान का 72.87 प्रतिशत रहा। भाण्ड़ेर (अ.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 में 1 लाख 38 हजार 532 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें पुरूष 76 हजार 511, महिला 62 हजार 18 एवं तीन अन्य मतदाता शामिल है। जो मतदान का 73 प्रतिशत रहा। दतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 22 में 1 लाख 74 हजार 661 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें पुरूष 93 हजार 743, महिला 80 हजार 915 और तीन अन्य मतदाता शामिल है। जो मतदान का 79.40 प्रतिशत रहा। जिले में डाले गए मतों की गणना 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज दतिया में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर होगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like