नॉन अटेंड शिकायतों पर एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही
कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों में नॉन अटेंड शिकायत रहने पर 13 अधिकारियों के विरूद्ध एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को अटेंड नही करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजयपुर श्री रूपेन्द्र सिंह परमार, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी विजयपुर श्री संजय शाक्य, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती संध्या सिंह, पुलिस निरीक्षक थाना मानपुर श्री गोपाल सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक पुलिस श्योपुर सुश्री माधवी शाक्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राधेश्याम शर्मा, पुलिस निरीक्षक थाना विजयपुर श्री मनोज, सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया, उप निरीक्षक पुलिस श्योपुर श्री सुरेश धाकड तथा सहायक प्रबंधक एमपीईबी विजयपुर श्री हेमेन्द्र टोडरमल के विरूद्ध एक-एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।