Anant TV Live

प्रत्याशियों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एड रन का भी जुड़ रहा व्यय

 | 
AS

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी सतत मानिटरिंग की जा रही है। प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन फार्म में बताए गए उनके आफिशियल अकाउंट की मानिटरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर किए गए ऐड रन के व्यय की जानकारी दर्ज की जा रही है। समिति द्वारा सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के आफिशियल अकाउंट पर नामांकन के बाद डले उनके फोटो को चुनाव प्रचार गतिविधियों में रखा है। आज शुक्रवार तक जिले की विधानसभा क्रमशः विदिशा बासौदासिरोंजकुरवाई और शमशाबाद के कुल सात प्रत्याशियों के द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किए गए ऐड रन का व्यय खर्च जोड़ा गया है। एमसीएमसी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग जारी है जो रोजाना डाटा बदल रहा है।

   जिले की पांचो विधानसभाओं में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के द्वारा अब तक कुल 87 हजार 628 रुपये की राशि सोशल मीडिया पर एड रन के माध्यम से खर्च की गई है।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के भारतीय जनता पार्टी दल के प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलाकर अपने फोटो वाले कुल सात पोस्ट किए हैंजिनका समिति द्वारा जनसंपर्क भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए यूआरएल मैटा पर कुल 6395 रुपए खर्च बताया गया है।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के भारतीय जनता पार्टी दल के प्रत्याशी मुकेश टंडन के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलकर अपने फोटो समेत अन्य राजनीतिक कुल 11 पोस्ट किए गए हैं जिनका समिति द्वारा 10 नवंबर शुक्रवार तक कुल 3589 रुपए खर्च बताया जा चुका है। इनके द्वारा रन किए गए एड का व्यय खर्च प्रतिदिन बदल रहा है।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी शशांक भार्गव के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलाकर अपने फोटो समेत अन्य राजनीतिक कुल 106 पोस्ट किए हैंजिनका समिति द्वारा जनसंपर्क भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए गए यूआरएल मैटा पर कुल 50 हजार 316 रुपए खर्च बताया गया है। जिले की पांचो विधानसभाओं में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐड रन के माध्यम से सर्वाधिक व्यय इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी शशांक भार्गव के द्वारा अब तक किया गया है।

  इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी निशंक जैन के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलकर अपने फोटो समेत अन्य राजनीतिक कुल 08 पोस्ट किए गए हैं जिनका समिति द्वारा कुल 1596 रुपये खर्च बताया गया है।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के भारतीय जनता पार्टी दल के प्रत्याशी हरि सिंह सप्रे के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलकर अपने फोटो समेत अन्य राजनीतिक कुल 6 पोस्ट किए गए हैं जिनका समिति द्वारा कुल 3296 रुपये खर्च बताया गया है।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 शमशाबाद की इंडियन नेशनल कांग्रेस दल की प्रत्याशी रानी अहिरवार के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलाकर अपने फोटो समेत अन्य राजनीतिक कुल दो पोस्ट किए गए हैं जिनका समिति द्वारा कुल 200 रुपये खर्च बताया गया है।

   विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी सिंधु विक्रम सिंह के फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलाकर अपने फोटो समेत अन्य राजनीतिक कुल 77 पोस्ट किए गए हैं जिनका समिति द्वारा कुल 22236 रुपए खर्च बताया गया है।

   जबकि इन प्रत्याशियों के द्वारा ट्विटर और यूट्यूब समेत अन्य प्लेटफार्म पर एड रन नहीं किए गए हैं। जिसकी जानकारी निरंक रही है।

   निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में निर्धारित पैरामीटर अनुसार जिले की पांचो विधानसभाओं में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुकइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एड रन का खर्च जोड़ा जा रहा है जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा स्पान्सर्ड पोस्ट का मय खर्च के साथ जोड़ा जा रहा है।

   आयोग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा उपलब्ध कराई गई मैटा यूआरएल पर जाकर घोषणा पत्र में दिए गए अभ्यर्थियों के सोशल अकाउंट की सतत मानिटरिंग की जा रही है जिसमें अभ्यर्थी द्वारा प्रतिदिन कितनी संख्या में स्पान्सर्ड पोस्ट एड रन कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है की जानकारी व्यय खर्च के साथ अंकित की जा रही है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like