एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी को उत्कृष्ट साहित्य सेवा सम्मान 2023 से नवाजा गया
गोंदिया - वैश्विक स्तरपर सर्वाधिक है कि यदि कोई व्यक्तित्व किसी क्षेत्र में दिलोजान पूर्ण समर्पण भाव से निस्वार्थ सेवाभाव से उसे क्षेत्र में अपना योगदान देता है तो दुनियां उसको रेखांकित करती है और उस व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान दिया जाता है। ऐसी ही कुछ बात राइस सिटी गोंदिया के प्रसिद्ध कर विशेषज्ञ साहित्यकार पत्रकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी के साथ हुआ है। उल्लेखनिय है कि यूपी की प्रसिद्ध ई पत्रिका जय विजय प्रतिवर्ष प्रतिभावान लेखन कवियों सहित भिन्न विधाओं में निपुण व्यक्तित्व का पैनल बनाकर उसको पूरे भारत में पाठकों को वोटिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है और सर्वाधिक वोट पाने वाले व्यक्तियों को उसे विद्या का धनी मानकर उसे उस विधा के श्रेष्ठ रचनाकार पुरस्कार की श्रेणी में लाया जाता है और अगर कोई प्रतिभावान प्रत्याशी मामूली अंतर से चूक जाता है और संपादक मंडल को ऐसा महसूस होता है कि यह साहित्यकार भी इस पुरस्कार का वास्तविक हकदार है तो उचित परिस्थितियों में उसे इस पुरस्कार से नवाजा जाता है। उल्लेखनिय कि श्री किशन भावनानी को लेख विधा में वर्ष 2023 के साहित्य सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया है जिसका रिजल्ट 17 फरवरी 2024 को घोषित किया गया है।