Anant TV Live

’अजयसिंह का नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया’’निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति निरस्त की’

 | 
cong

भोपाल/ चुरहट, 01 नवम्बर 2023

चुरहट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह के नामांकन के विरुद्ध प्रस्तुत आपत्ति निर्वाचन अधिकारी चुरहट द्वारा अस्वीकार कर दी गई है। उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी ने कल निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेश व्दिवेदी के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से यह आपत्ति लगाई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत शपथपत्र त्रुटिपूर्ण है एवं उसमें आधी अधूरी जानकारी दी गई हैद्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के उपरान्त पाया कि उनका नामांकन पत्र विधिमान्य है तथा शपथ पत्र विहित प्रारूप में है। निर्वाचन अधिकारी ने उभय पक्ष के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद आपत्तिकर्ता द्वारा प्रस्तुत आपत्ति अस्वीकार कर दी है तथा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए जाने के बाद स्वीकृत करने के आदेश पारित किये हैं। 
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like