सभी चयनित युवाओं को नीमच में 01 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं जिला प्रशासन रोजगार कार्यालय के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंप आज जनपद पंचायत ब्यावरा में आयोजित किया गया। जिसमें गांवो से 36 शिक्षित अभ्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार के मापदंड अनुसार 11 युवाओं का चयन किया गया।
सभी चयनित युवाओं को नीमच में 01 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहों का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, धार का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि तथा 12 से 15 हजार रूपये की मासिक सैलरी पर रखा जाएगा। जिसमें निम्न सुविधा पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करा सकते हैं। भर्ती कैंप जनपद पंचायत सी.ई.ओ. डॉ. ईश्वर सिंह वर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री हीरेंद्र बना के सहयोग से संपन्न हुआ।
साथ भर्ती कैम्प का आयोजन 09 सितम्बर, 2023 जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ में प्रात: 10:30 से 04:00 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार युवा जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, उंचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10वी की अंकसूची की फोटो कॉपी, दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म क्यूआर कोड से ऑनलाइर्न जमा होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देख सकते है।