Anant TV Live

सभी चयनित युवाओं को नीमच में 01 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

 | 
as

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं जिला प्रशासन रोजगार कार्यालय के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंप आज जनपद पंचायत ब्यावरा में आयोजित किया गया। जिसमें गांवो से 36 शिक्षित अभ्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार के मापदंड अनुसार 11 युवाओं का चयन किया गया।

सभी चयनित युवाओं को नीमच में 01 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किलाग्वालियर का किलाझांसी का किलाखजुराहों का मंदिरसांची स्तूपआगरा का ताजमहलधार का किलाएसबीआई बैंकआईडीबीआई बैंक आदि तथा 12 से 15 हजार रूपये की मासिक सैलरी पर रखा जाएगा। जिसमें निम्‍न सुविधा पीएफपेंशनग्रेच्युटीमेडिकलवेतन वृद्धिप्रमोशनइंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करा सकते हैं। भर्ती कैंप जनपद पंचायत सी.ई.ओ. डॉ. ईश्वर सिंह वर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री हीरेंद्र बना के सहयोग से संपन्न हुआ।

साथ भर्ती कैम्‍प का आयोजन 09 सितम्‍बर2023 जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ में प्रात: 10:30 से 04:00 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार युवा जिनकी योग्यता 10वीं पासउम्र 21 से 37 वर्षउंचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10वी की अंकसूची की फोटो कॉपीदो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म क्यूआर कोड से ऑनलाइर्न जमा होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देख सकते है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like