ढोल, नगाड़े, लोकनृत्य, लोकगीत व स्थानीय वाद्ययांत्रों के साथ निकलेगी अमृत कलश यात्राएं
खरगोन । मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत सितंबर माह से अक्टूबर माह तक अमृत कलश यात्राएं निकाली जाएगी। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक ग्राम स्तर पर अमृत कलश में मिट्टी और चावल को एकत्रित कर ढोल, नगाड़े, लोकनृत्य, लोकगीत के दलों को सम्मिलित कर स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ समारोह पूर्व यात्राएं निकाली जाएगी। इस दौरान जनसामान्य को पंचप्रण शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवधि में शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर समान प्रकृति के कार्यक्रम आरम किए जाएंगे। गंावों में कलश यात्राएं निकाले जाने के बाद 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ब्लॉकों में आयोजन होंगे। इस दौरान गांवों के सभी घरों से मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश एक चिन्हित स्थान पर लाए जाएंगे। सभी घरों से प्रतीकात्मक रूप से एकत्रित मिट्टी और चावल को बड़े कलश में संग्रहित कर उत्सव का माहौल बनाएगा जाएगा।
ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर वीरों व वीरांगनाओं को करेंगे नमन
एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी हिंदुस्तान, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूहों के सदस्यों सहित शैक्षणिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ वीरों व वीरांगनाओं के सम्मान में महिलाओं की विशेष भागीदारी के साथ ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर वीरों व वीरांगनाओं को नमन को किया जाएगा। इसी अवधि में वार्डों से एकत्रित मिट्टी एवं चावल को बड़े कलश में संग्रहित कर इसी प्रकार के कार्यक्रम शहरी क्षेत्रों में नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों और अन्य शहरी स्थानीय निकायों में किए जाएंगे। जिला मुख्यालय के आयोजन की तिथि स्थान तथा कार्यक्रम के स्वरूप के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाए।
वीरों व वीरांगनाओं के सम्मान में अमृत वाटिका में अमृत कलश की मिट्टी का होगा उपयोग
22 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश की राजधानी में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। प्रदेश के सभी ब्लॉकों से अमृत कलश राजधानी भोपाल में जिला कलेक्टर द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर एकत्रित की जाएगी। राजधानी में गणमान्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अमृत कलश दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए भेजे जाएंगे। भारत सरकार के माध्यम से अमृत कलशों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन का जनभागीदारी के साथ मुख्य रेल्वे स्टेशन पर स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा अमृत कलश को नई दिल्ली पहुंचाकर कर्तव्य पथ पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लए अमृत कलश सहित पथ संचालन होगा। वीरों व वीरांगनाओं के सम्मान में दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों की स्मृति में कर्तव्य पथ के पास एक स्मारक स्थापित किया जाएगा।