दीन दयाल स्पर्श योजना’’अन्तर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित
फिलेटेली छात्रवृत्ति योजना ‘‘दीन दयाल स्पर्श योजना’’ वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक आमंत्रित किए जाएगे।
भारतीय डाक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति की राशि 6 हजार रुपये एक वर्ष के लिए देय होगी। योजना के लिए पात्रता हेतु आवेदक को संबंधित विद्यालय में स्थित फिलेटेली क्लब का सदस्य होना चाहिए, यदि किसी विद्यालय में फिलेटेली क्लब नहीं है तो विद्यार्थी, प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में सक्रिय फिलेटेली जमा खाता होना चाहिए। बिना फिलेटेली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
छात्रवृत्ति की राशि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 9वीं तक के नियमित छात्रों को वार्षिक आधार पर वितरित की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर मे उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक या उसके पहले संबंधित अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड, स्पीडपोस्ट, साधारण डाक के माध्यम से प्रस्तुत करे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, अथवा अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है।